चंदौलीः ग्राम सभा जगरनाथपुर में कार्यदायी संस्था द्वारा हाइवे निर्माण में बन रहे नाली का गढ्ढा खोदकर छोड़े जाने से 50 वर्सीय नीलम गुप्ता गिरकर बुरी तरह से घायल हो गयी । विभागीय कर्मियों की लापरवाही से महिला के हांथ में सरिया आरपार हो गया । लापरवाही को लेकर पुत्र अमित कुमार ने बलुआ थाने में तहरीर दिया है ।
ग्राम सभा जगरनाथपुर मे कार्यदायी संस्था एप्को द्वारा हाइवे निर्माण कार्य किया जा रहा है । उसी क्रम में आरसीसी नाली निर्माण कार्य भी किया जा रहा है । अमित कुमार गुप्ता ने बलुआ थाने में तहरीर देते हुए बताया कि हमारी मां नीलम गुप्ता पत्नी उमेश गुप्ता, ग्राम जगरनाथपुर में 20-25 दिनों से खोदी गई नाली मे गिर जाने से गंभीर चोटे लगी है । नाली निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सरिया दाहिने हाथ को फाड़ते हुए आर पार हो गई । जिसका प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां में कराया गया ।
गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर द्वारा मरीज को किसी अच्छे अस्पताल में ऐडमिट करने के लिए रेफर किया । जहाँ इलाज व चल रहा है । इस संदर्भ में जब कंपनी को अवगत कराया गया तो हिलाहवाली करते हुए गलती मरीज की देने लगे । जबकि पूर्व में ही कंपनी द्वारा जब खुदाई का कार्य किया गया तो आश्वसान दिया गया कि नाली निर्माण 2 या 3 दिन में कंपलीट हो जायेगा । किन्तु 20 दिनों में गड्ढा खोदकर व सरिया बांधकर छोड़ दिया गया था और कहा गया की जिस ठेकेदार को नाली निर्माण का दिया गया है, उसके कारीगर घर गए है । घटना की आदेशा को देखते हुए बार बार कंपनी के इंप्लाई से गुहार लगाया जा रहा था की जितना जल्दी हो नाली निर्माण पूरा कराकर लीजिये परन्तु उनके कान तक जू भी नहीं रेंगा और पूर्व में भी चहनियां बाजार में ऐसा घटना घट चुकी है।