![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728989795-whatsapp_image_2024-10-15_at_4.25.19_pm.jpg)
सुरियावा थाना क्षेत्र के मऊरामशाला मतेथू मे मिट्टी के दिवार मे दब जाने से देवीचरन की पत्नी फोटो देवी 35 वर्ष की मौत हो गईl महिला घर की पोताई करने के लिए मिट्टी के लिए पुराने मकान के पास गई थीl
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी देवीचरन की पत्नी मंगलवार को सुबह घर से कुछ दूर स्थित पुराने दलान के पीछे मिट्टी निकालने के लिए गई थीl मिट्टी की खुदाई करते समय अचानक भरभराकर दिवार गिर गया
जिसमे महिला दब गईl गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए गोपीगंज अस्पताल ले आया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दियाl महिला की मौत से परिजनो में कोहराम मच गयाl शव लेकर वापस घर चले गएl