![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721115309-1000213952.jpg)
वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र की संजय नगर कॉलोनी में सोमवार को छत से गिरकर महिला की मौत हो गई। उसका शव बिल्डिंग के पीछे पड़ा देखकर मुहल्ले में हड़कंप मच गया। आनन फानन लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शिनाख्त का प्रयास किया।
महिला कॉलोनी की निवासी नहीं थी और कोई उसे पहचान नहीं सका। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और महिला की शिनाख्त कराई। पुलिस के अनुसार महिला चोरी के इरादे से बिल्डिंग में पीछे से चढ़ रही थी, पाइप गीला था और फिसलकर गिर गई।
उसके परिजनों को भी घटना की जानकारी देकर बुलाया गया है, शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। अपर पुलिस आयुक्त(कानून-व्यवस्था) एस चिनप्पा ने भी देर रात जैतपुरा थाना क्षेत्र में पहुंचकर घटना की जानकारी ली और क्षेत्र में चक्रमण किया।
मृतका की पहचान रेनू देवी पत्नी सच्चे लाल निवासी ढेलवारिया के रूप में हुई है।
उसके पास साड़ी का बंडल और उसका पर्स और छाता भी मिला है। जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्र मामले की जांच में जुटे है और फॉरेंसिक की फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए हैं
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366