![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729072724-whatsapp_image_2024-10-16_at_10.15.26_am.jpg)
वाराणसी आदमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात मुकदमे की फीस मांगने पहुंचे वकील का वादकारी से विवाद हो गया। पहले वादी के आवास पर कहासुनी हुई, बाद में वादी पक्ष वकील के घर पहुंच गया। मुहल्ले में ही विवाद बढ़ने के दौरान दोनों पक्षों की महिलाएं भी जुट गई।
इसी दौरान एक महिला धक्का लगने से सड़क पर जा गिरी, विवाद में चोटिल हो गई। कुछ देर बाद महिला की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। बेटे ने अधिवक्ता पर मां को धक्का देने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुटी है।
शहर के आदमपुर क्षेत्र के रामजानकी बाग मोहल्ला निवासी ट्राली चालक कैलाश पाल का एक मुकदमा चल रहा है। उसके अधिवक्ता मोहल्ले में ही करीब चार सौ मीटर दूर रहते हैं। कोर्ट में मुकदमा लड़ने की फीस मांगने के लिए वकील रात आठ बजे कैलाश के घर पहुंचे। महीनों से लंबित केस में फीस नहीं देने पर केस छोड़ने की चेतावनी दी, दावा किया कि अगर हमने छोड़ दिया तो कोई केस नहीं लड़ेगा।
वकील की धमकी के कुछ देर बाद कैलाश पाल अपनी मां 57 वर्षीय सुशीला और मामी संजू के साथ अधिवक्ता के घर जा पहुंचा। कैलाश ने वकील के व्यवहार पर नाराजगी जताई और पैसे देने की बात कही। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी से विवाद हाथापाई तक पहुंच गया।
विवाद के बीचबचाव में लगी कैलाश की मां सुशीला की तबियत बिगड़ गई और हाथापाई में वह नीचे गिर पड़ीं। आनन फानन में परिजन उसे लेकर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
वकील मांग रहे थे 50 हजार रुपये की बकाया फीस
इसके बाद रात 10 बजे बेटे कैलाश ने पुलिस को फोन कर मां की मौत होने सूचना दी। साथ ही आरोप लगाया कि अधिवक्ता के धक्के से गिरने से मां की मौत हो गई। बताया कि वह अधिवक्ता शैलेंद्र गोस्वामी को पहले से 50 हजार रुपये दे चुका है, वह 50 हजार और मांग रहे थे, इसी बात पर विवाद हुआ था।
सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। आसपास जुटे लोगों को तितर बितर कतरे हुए पूरे मामले की जानकारी ली। आदमपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।