![Shaurya News India](backend/newsphotos/1731055134-whatsapp_image_2024-11-08_at_2.01.21_pm.jpg)
वाराणसी में शुक्रवार सुबह छठ पूजा के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति के घर के बाहर जाते ही उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक गई। बताया गया कि शादी के तीन साल बाद पति पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे।
सूचना पर मंडुवाडीह पुलिस पहुंच गई।
बताया गया कि 5 महीने पहले दोनों ने अलग होने का फैसला किया और चंदन ने वाराणसी कोर्ट में तलाक का केस दायर कर दिया।
परिवार न्यायालय के जज ने अर्जी स्वीकार करते हुए 14 नवंबर को सुनवाई का नोटिस भेज दिया और दोनों को तलब कर लिया। तब से दोनों के बीच अनबन बढ़ गई थी।