Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अली खानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रूमा देवी (24 वर्ष) अपने सात वर्षीय पुत्र कार्तिक के साथ ससुराल से अचानक लापता हो गईं। घटना 17 अप्रैल की रात की बताई जा रही है। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन महिला और उसके बेटे का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पीड़ित संदीप कुमार जो रोज़गार के सिलसिले में महाराजगंज में एक दुकान पर कार्यरत हैं, जब 18 अप्रैल की सुबह इस घटना की जानकारी मिली तो। वह तत्काल घर लौटे और स्वयं भी हर संभावित स्थान पर तलाश की, यहां तक कि पत्नी के मायके मीरपुर, थाना पवई, जिला आजमगढ़ भी गए, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली।
इस घटना से संदीप और उनका परिवार बेहद डरे और सहमे हुए हैं। पीड़ित संदीप कुमार ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर पत्नी और बेटे की तलाश की गुहार लगाई। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों और परिजनों के बीच इस रहस्यमयी गुमशुदगी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।

रिपोर्ट सुरेश शर्मा
 

इस खबर को शेयर करें: