Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसी के मंडुआडीह थानाक्षेत्र के शिवदासपुर निवासी गीता देवी अपने आवास से रोड स्थित एक मंदिर दर्शन पूजन करने गयी थी वापसी में घर जाते हुये राश्ते में एक 30-35 साधारण वर्षीय युवक मिला जो की किसी का पहले तो पता पूछा और  अपने को हरिद्वार से आया बताया

 

और गीता देवी से पानी पिलाने को कहा जिस पर गीता देवी ने पैसा देना चाहा तो युवक ने लेने से मना कर दिया तब गीता देवी पास के एक दुकान से पानी खरीद कर युवक को दी जिसपर युवक ने बताया कि आप एक असाधारण महिला है आप पर देवी की कृपा है आपके दो बच्चे है

 

और बातो में उलझाकर बोला कि आपको देवी के दर्शन होंगे आप जो भी समान रखी है निकालकर हाथों में लेकर 51 कदम चलिये और भी कई तरह की बातों में उलझाया और एक पोटली से भभूत वगैरह निकाल के दिया ,सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया गीता देवी उसकी बातों में आ गयी और अपनी सोने की 4 चूड़ी व एक चेन निकाल कर दे दी।

 


गीता देवी को नही पता था कि उनके साथ हो रही है धोखेबाज़ी
 गीता देवी ने बताया कि उनके साथ इस प्रकार की घटना होगी उनको नही पता थी

 

पीड़िता गीता देवी उम्र लगभग 50 वर्ष शिवदासपुर क्षेत्र के निवासी बेटे व बहु के साथ समय बिताने के लिए 10 दिन पूर्व आई है मूल रूप से भभुआ बिहार की रहने वाली है

 

,जो कि सोनभद्र में पति ओवर मैन के पद पर तैनात पति अवधेश कुमार के साथ वाराणसी आयी है। वही अपने साथ हुये घटना की जानकारी गीता देवी ने थाना मंडुआडीह को सूचना दी जिस पर डीसीपी वरुणा, एसीपी रोहनियां, मंडुआडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ,लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल छानबीन शुरू कर दी।

 


लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज से घटना का कारित होना पाया गया है जिसमे दो युवकों की पहचान की जा रही है गीता देवी के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसमे उन्होंने 4  सोने की चूड़ी व सोने की चेन उच्चकागिरी होने की बात लिखित दी है परंतु चूड़ी व चेन की सही कीमत नही लिखी गयी है जल्द ही घटना का अनावरण किया जायेगा

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: