Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाली 38 वर्सीय रिंकी देवी शुक्रवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई । खेत मे वह काम करने के लिए गयी थी । ग्रामीणो की सूचना पर एम्बुलेंस से उसे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया ।

जहाँ हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । 


सेमरा गांव के रहने वाले राकेश यादव की पत्नी रिंकी देवी शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे अपने खेत में काम करने के लिए जा रही थी । ज्यों ही हसनपुर ग्राम प्रधान के मिर्च लगें खेत में पहुंची ऊपर से बिजली का हाई टेंशन तार लटका हुआ था । जो सर से टकरा गया ।

 गुंजाइश रहा कि तार की चपेट में आते ही करंट लगने से दूर जा गिरी । जिससे बेहोश हो गई । आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़कर पहुंचे । वही 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाया गया ।

जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया पर लाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग से तार को सही करने के लिए कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से कहा गया लेकिन तार को सही नहीं किया गया ।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: