
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के नए फुट ओवर ब्रिज पर एक महिला यात्री कंचन देवी निवासी झारखंड को हार्ट अटैक आने से अफरा-तफरी मच गई।
महिला के परिजनों के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद जीआरपी इंचार्ज हेमंत सिंह और अन्य कर्मियों ने तत्काल महिला की मदद की। जीआरपी इंचार्ज ने महिला को 30 सेकेंड तक सीपीआर दिया जिसके बाद उसे होश आया।
महिला कंचन देवी निवासी झारखंड को सांस की बीमारी है और वह पहले से उसकी दवा खा रही हैं। होश आने पर जीआरपी कर्मियों की मदद से परिजन उन्हें रेलवे के अस्पताल लेकर पहुंचे
जहां डॉ त्रिनेत्र शर्मा ने महिला की जांच की और बताया कि यह माइनर कार्डियक अरेस्ट था। तबीयत ठीक होने के बाद महिला अपने गंतव्य को रवाना हो गई।