Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली इलिया । स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत ग्राम सभा मूसाखांड भलुईयादाई में सावन पुत्र अमिताभ की मूसाखांड बांध में डूबने से मौत हो गई।

सावन उम्र लगभग 14 वर्ष माता के साथ मूसाखांड बांध  
जीवित्पुत्रिका का पूजा पाठ स्नान करने गया था। अमिताभ की पत्नी वंदना ने अपने बड़े पुत्र के लंबी उम्र के लिए जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा था।

पूजा करने के बाद अमिताभ के  दोनो पुत्र सभी के साथ नहाने लगे गहरे पानी में जाने के वजह से दोनों पुत्र के साथ एक चचेरा भाई भी डूबने लगा ।

वंदना को पानी में तैरने नही आता लेकिन उसकी मां अपने बच्चे को बचाने के लिए पानी में कूद गई और खुद डूबने लगी। आस पास के नवयुवक ग्रामीणों ने डूबते देखा और तुरंत पानी में कूद कर दो बच्चो के साथ उसकी मां को डूबने से बचा लिया

लेकिन एक बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर सुन पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

रिपोर्ट आलिम हासमी

इस खबर को शेयर करें: