![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721712290-whatsapp_image_2024-07-22_at_7.16.37_pm.jpg)
सकलडीहा, सावन के पहले सोमवार को सकलडीहा कस्बा और चतुर्भुजपुर कॉलेश्वर महादेव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों पर कावरियों के साथ व्रती महिलाये और ग्रामीणों ने हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना किया। इस मौके पर मेडिकल कैंप से लेकर पुलिस प्रशासन के लोग मुस्तैद रहे।
सकलडीहा कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर से लेकर चतुर्भुजपुर कॉलेश्वर महादेव मंदिर, जामडीह में जामेश्वर महादेव और मांटीगांव में भांडेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिये महिलाओं की लम्बी कतार लगा था।
भोर में शिवालय का पट खुलते ही हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए शिवभक्तों ने जलाभिषेक शुरू कर दिया। वेलपत्र, धतूरा, दही सहित विभिन्न पूजा सामाग्री के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना किया।
इस दौरान एसडीएम अनुपम मिश्रा सीओ रघुराज कोतवाल संजय कुमार सिंह,सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव, लेखपाल रंजना सिंह,चंदन यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे।