![Shaurya News India](backend/newsphotos/1710487326-whatsapp_image_2024-03-15_at_12.30.06_pm.jpg)
बनारस के लगभग सभी चौराहों की कमान अब महिला सिपाहियों के
कंधों को सौप दिया गया है। इसी क्रम में आज वरुणापार का अति ब्यस्त
रहने वाले चौराहे का कमान भी महिला पुलिसकर्मियों को सौप दिया
गया है।पांडेयपुर चौराहे के यातायात व्यवस्था की कमान अब महिला
पुलिसकर्मियों ने संभाल लिया है।