Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रामलीला मैदान गोपीगंज मे रविवार को अग्नि परीक्षा की साक्षी बनी महिलाओं की आखे उस समय सजल हो गई जब जनक नंदनी सीता प्रभु श्री राम की आज्ञा का पालन करते हुए अग्नि परीक्षा मे सफल हो गई l


श्री राम लीला समिति गोपीगंज बघेल परिवार द्वारा शनिवार को  विजय दशमी के उपरांत रविवार  को अग्नि परीक्षा की लीला का सजीव मंचन किया गयाlकेवल महिलाओं के लिए आयोजित रामलीला में व्यास पंडित शेषधर पाठक के नेतृत्व मे भाव पूर्ण मंचन कियाlलंका पर विजय प्राप्त कर भाई लक्ष्मण व सीता के साथ अयोध्या लौटे तो प्रजा के उलाहना से व्यथित प्रभु श्री राम माता सीता को अग्नि परीक्षा कराते है

lप्रभु श्री राम की आज्ञा का पालन करते हुए सीता जी अग्नि परीक्षा देती हैं चारो तरफ आग से घिरी माता सीता सकुशल बाहर निकल आती है तो जयघोष कर रही महिलाओं की आखे खुशी से सजल हो गईlआरती पूजन के उपरांत लीला को विराम दे दिया जाता हैl

विशेष रुप से महिलाओं के लिए आयोजित मेले के मद्दे नजर महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई थीl इस दौरान सजाई गई दुकानों पर जहा महिलाओं ने जमकर खरीदारी की वही हवाई झूला आदि का आनंद लियाl


बघेल परिवार के अजीत सिंह बघेल उमेश सिंह बघेल,नागेद्र सिंह,अखिलेद्र सिंह चिंट्टू, संतोष कुमार सिंह,कौशलेद्र बघेल ,नवीन मिश्रा आदि रहे l

रिपोर्ट जलील अहमद

 

इस खबर को शेयर करें: