Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः सोमवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली। खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा लोगों को मतदान करने की क्रम में जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बैनर, पोस्टर स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। चर्चा के दौरान खंड विकास अधिकारी कि कुमार सिंह ने बताया कि सकलडीहा विकास खंड कार्यालय से सोमवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों ने बैनर व पोस्टर स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर रैली निकाली गई। इसका उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करना है। ताकि लोग मतदान करें और मतदाता प्रतिशत
में वृध्दि हो। बैनर व पोस्टर स्लोगन में पहले मतदान फिर दूसरा काम, छोड़ो सारा अपना काम चलो करे पहले मतदान। जैसे स्लोगन बोलते हुए लोगो को जागरूक किया जा रहा था। बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करना है। खासकर उन नए मतदाताओं को जो 18 वर्ष की उम्र पार कर मतदाता बने है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना जरूरी है।

इस मतदाता जागरूकता रैली में खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी गणेश अहीर, पवन दुबे, जितेंद्र यादव, संजय यादव, प्रिया मौर्या, महेंद्र यादव, अरविंद गौतम, मनीष सिंह, मिथलेश गुप्ता, दिनेश चौरसिया, धनंजय पांडेय, वीरा, दिलीपकांत वर्मा, समर वर्मा, सतीश कुमार, लल्लन राय, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: