Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, सकलडीहा कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में पोखरा और नदी में शुक्रवार की सुबह व्रती महिलाओं ने उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर डाला महाछठ पर्व का समापन किया। इस मौके पर व्रती महिलाओं ने अपने पुत्र और पुत्रियों के मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए उदीयमान सूर्य का पूजा अर्चना किया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स एसडीएम और कोतवाल के नेतृत्व में भ्रमण करती रही।


सकलडीहा के प्राचीन शिव सरोवर, ईटवा, चतुर्भुजपुर कॉलेश्वर सरोवर, धरहरा, सरेहुआ, बथावर, दरियापुर, राउतपुर, भोजापुर, सेवखर, खड़ेहरा,सलेमपुर,नईबाजार,तुलसी आश्रम आदि गांवों में डाला महा छठ पर्व को लेकर महिलायें भोर से ही गीत गाते हुए

सरोवर में खड़ा रही। भगवान भाष्कर की उदीयमान को लेकर महिलायें श्रद्धा के साथ डटी रही। सूर्य उदय होते ही व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देते हुए परिवार और समाज की खुशहाली का कामना किया।

इस मौके पर प्रधान मंजू वर्मा,रीता देवी,चंदा यादव,अशोक कुमार,राजेश सेठ,विजय चौहान,जेपी चौहान,गुलाब मौर्या, सुरेन्द्र यादव,मनोज यादव,रविकांत पांडेय,अर्जुन मौर्या,नंदलाल यादव,संतोष यादव,अमित सिंह,श्वेता सिंह,शिवमिलन तिवारी आदि गांव के प्रधान गांवों में पूजा पाठ कार्यक्रम के समापन में जुटे रहे।
इनसेट में.........


सकुशल समापन पर कोतवाल को किया सम्मानित
सकलडीहा में डाला महाछठ का पर्व सकुशल समापन होने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार और राजेश सेठ ने सकलडीहा केातवाल संजय सिंह और तहसील के नायब तहसीलदार आरिफ अहमद को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। बताया कि प्रशासन की सर्तकता से डाला महाछठ पर्व का समापन सकुशल हुआ।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: