![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716190590-whatsapp_image_2024-05-19_at_11.05.57_pm.jpg)
एक अभिनव पहल के अंतर्गत राजकीय क्वीन्स इण्टर कालेज वाराणसी के शिक्षिकाओं द्वारा अस्सी-घाटपर गीत-संगीत के द्वारा काशी करेगा मतदानके अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
माँ- गँगा के तट से काशी से यह संदेश पूरे राष्ट्र को चुनाव का पर्व, देश का गर्व* के लिए समर्पित किया गया। विद्यालय की संगीत शिक्षिका और प्रख्यात शास्त्रीय गायक नेहा सिंह की नेतृत्व में विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं ने मतदान के लिए काशी की अस्सी घाट पर संगीत गायन के माध्यम से जन जन को जागरूक किया।
शिक्षिका और शास्त्रीय गायिका नेहा सिंह ने गीत "ऐ देश के प्रिय मतदाता, है कहना यही हमारा, करना मतदान जरूरी, है पहला फर्ज तुम्हारा" और चुनाव का पर्व, देश का गर्व, 1 जून 2024 को काशी करेगा मतदान के थीम पर गायन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर चुनाव के कर्तव्य के प्रति लोगों को जागरूक किया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने काशी से अह्वाह्न किया कि मतदान एक महादान है, राष्ट्र का सम्मान है। 1 जून 2024 को अपने घरों से निकलकर 100 प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य बृजेश सिंह, विनोद कुमार सिंह, वेद प्रकाश राय, अवनिंद्र सिंह, जय प्रकाश, मुनीब चंद्र मौर्य, राकेश कश्यप, शिक्षिका विजय भारती सिंह, सुमी मिश्रा, निवेदिता सिंह, जया सिंह, प्रतीक्षा चौरसिया, इशिका पाल, सुमन सिंह, दीपिका कश्यप, सहित अन्य शिक्षक और छात्र मौजूद रहें