![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718526581-whatsapp_image_2024-06-15_at_8.22.45_pm_(1).jpg)
सकलडीहा क्षेत्र के चंदौली खुर्द में संत शिरोमणि रविदास मूर्ति स्थापना शनिवार को महिलाओं द्वारा काली गंगा घाट से कलश यात्रा निकालकर हवन पूजन और कीर्तन के साथ किया गया।
क्षेत्र के चंदौली खुर्द गांव स्थित संत शिरोमणि रविदास का दो दिवसीय मूर्ति स्थापना शुक्रवार को हवन पूजन व कीर्तन के साथ शुभारंभ हुआ ।वहीं शनिवार को 101 महिलाओं द्वारा चंदौली खुर्द से पैदल कैली गंगा घाट पहुंचकर गंगा स्नान कर कलश में जल लेकर ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा के साथ चंदौली खुर्द पहुंचकर मूर्ति का स्थापना किया गया।
कलश यात्रा के दौरान रास्ते में पडने वाले गांव के लोग भी इसमें शामिल होकर अपना सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार, किरीत राम,मथुरा राम, प्यारेलाल, रामकिशुन,दशमी राम सहित तमाम भक्त शामिल रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366