वाराणसी/-वेदांता नन्द घर पर ममता संस्था समूह समन्वयक प्रीति श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि ममता संस्था द्वारा वेदांता नंद घर पर गोद भराई कर महिला का सम्मान किया गया।इसका उद्देश्य है बच्चों,गर्भवती महिलाओं,स्तनपान कराने वाली माताओं और किशोरियों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना।जहां अन्नप्राशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोषण,स्वास्थ्य और शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर काम कर पोषण और स्वास्थ्य 0-6 वर्ष के बच्चों को कुपोषण से बचाना और पोषण स्तर में सुधार करना।गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पर्याप्त पोषण प्रदान करना शैक्षणिक विकास को बढ़ावा,स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना,कुपोषण की रोकथाम पूरक पोषण के माध्यम से बच्चों और माताओं को पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराना,मृत्यु दर कम करना,समुदाय में पोषण,स्वास्थ्य,स्वच्छता और शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता,किशोरियों का सशक्तिकरण पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना है और उन्हें जीवन कौशल सिखाना है।आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से ये सेवाएं दी जाती हैं,जिनमें अन्नप्राशन कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।इसका उद्देश्य केवल पोषण देना ही नहीं,बल्कि स्वास्थ्य और शिक्षा के समग्र दृष्टिकोण से समाज को सशक्त बनाना है।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गोद भराई किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी मंजू यादव,सहायिका ज्ञानेश्वरी सहित कई अन्य समाजसेवी महिलाएं उपस्थित रही।

