मीरजापुरः समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं 79 मीरजापुर लोकसभा प्रभारी नरेश उत्तम पटेल नगर विधानसभा के कोन ब्लाक के भटेवरा में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए जनसम्पर्क तेजकर सपा सरकार में किये गये कल्याणकारी योजनाओ को जनता के बीच बताने काम करे और वर्तमान सरकार की नाकामियो को भी उजागर करे। उन्होने जोन, सेक्टर व संगठन तथा बूथ की भी समीक्षा की।
श्री पटेल ने कहा कि चुनाव से पूर्व बड़े बड़े झूठे वायदा कर सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा सरकार बनाने के बाद से ही जनता का शोषण करने में लगी हुई है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण से महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सरकार को जनता की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा अपने राजनीतिक हित के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रही है, लेकिन जनता अब सच्चाई जान चुकी है और लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखाने का काम करेगी और कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा हैै। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन प्रदेश में बड़ी जीत हासिल करेगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चैपट है, आए दिन हत्या, बलात्कार, छेड़खानी, चोरी, आदि गंभीर आपराधिक घटना हो रही है। भाजपा भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।
बैठक में शिवशंकर सिंह यादव, आशीष यादव, परवेज खान, अशोक यादव, मुन्नी यादव, दामोदर मौर्या, रामराज पटेल रोहित शुक्ला, आदर्श यादव, राजेश भारती, सुरेन्द्र सिंह पटेल, ज्योति त्रिपाठी, अमिताभ पाण्डेय, अजय यादव, सत्यप्रकाश यादव, रामगोपाल बिन्द प्रभात पटेल, सतीश मिश्रा, श्याम अचल यादव, बलराम यादव, चन्दन यादव,, अमरेश सोनकर, राममिलन यादव, अशोक यादव, आकाश यादव, सलीम बादशाह, अरशद अली, जमाल अहमद, ओमप्रकाश सोनकर, रवि सोनकर, नवाज अहमद, राजपति सरोज, प्रेम यादव, गौतम यादव, विजयशंकर प्रजापति आदि रहे।
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707291449-1588100625.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707291463-1148765870.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707291474-2011615823.jpeg)