![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713338449-4d659e6a-cf0f-4b1c-af19-bbbb2201b15c.jpg)
चंदौलीः मथेला स्थित मां काली मंदिर पर बुधवार को होने वाले रामनवमी की पूजा को लेकर कार्यकर्ता तैयारी में जुटे रहे । आज से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा । ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713335500-2104761620.jpg)
मथेला स्थित काली मंदिर पर हर रामनवमी पर दो दिवसीय भव्य पूजन अर्चन का आयोजन होता है । आज बुधवार व गुरुवार को आयोजन पड़ रहा है । यहां ऐसी मान्यता है कि मां काली घुंघुरुओ की खनक व तबले की थाप पर खुश होती है । माँ काली के समक्ष नर्तकियों का नाच होता है । ऐसा न हो तो गांव में भयंकर आपदा आ जाती है । इसी मान्यताओं व परम्पराओ का निर्वहन करते हुए दो दिन पहले से ही भव्य ढंग से कार्यकर्ता तैयारियां में लगे रहे । ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713335517-1703045442.jpg)
तैयारी करने वालो में अध्यक्ष राजेश चौरसिया,संस्थापक अंजली चौरसिया,पप्पू चौरसिया,निखिल त्रिपाठी,नितिन त्रिपाठी,दिलीप चौरसिया जोगी आदि कार्यकर्ता तैयारी में लगे रहे.
रिपोर्ट- अलीम हाशमी