![Shaurya News India](backend/newsphotos/1715578773-whatsapp_image_2024-05-12_at_8.12.59_pm.jpg)
सकलडीहाः सकलडीहा कस्बा के तेन्दुईपुर स्थित एक लॉन में रविवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं अपन बूथ सबसे मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर विकास कार्यो पर विस्तार से जानकारी दी गयी।
केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ, बूथ जीता चुनाव जीता पर मंत्र दिया। मंत्री ने कराये गये विकास कार्यों को जनता के बीच में समझने एवं बतलाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री क्लस्टर प्रभारी गिरीश यादव व लोकसभा प्रभारी ओंकार नाथ केसरी और लोकसभा संयोजक सर्वेश कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र विस्तार से दिया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715578768-1690721915.jpeg)
इस मौके पर सूर्यमुनी तिवारी, नीरज सिंह,भानू सिंह, विजय गुप्ता, अमित सिंह, भानू चौहान,पियूष यादव रामसुंदर चौहान,राणा सिंह, सत्यप्रकाश गुप्त, जितेन्द्र पांडेय, अजीत पाठक, बुद्धुलाल विश्वकर्मा,पूनम चौहान, रमाशंकर खरवार,शैलेन्द्र पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने किया।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें... 9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366