![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714374570-68555077-6fde-46ed-8e00-e06d66b19da0.jpg)
वाराणसीः भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर की कामकाजी बैठक रविवार शाम 5 बजे श्रीराम एकडेमी रामपुर में आहूत की गई जिसके मुख्य अतिथि काशी लोकसभा चुनाव 2024 प्रभारी एवं पूर्व मंत्री आदरणीय श्री सतीश द्विवेदी जी ने किया साथ मे कैंट विधानसभा के युवा विधायक आदरणीय सौरभ श्रीवास्तव रहे जिसमे महानगर नगर अध्यक्ष विद्यासागर राय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी कार्यकर्ताओं के बीच उदबोधन में पन्ना प्रमुख कार्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने का काम किये साथ में विधायक ने माननीय मोदी जी के योजनाओ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी जनता के बीच रखने के लिए प्रोत्साहित किये तथा लाभार्थियों से सम्पर्क करने पर जोर दिया गया ।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714374565-42236530.jpg)
बैठक में मुख्य रूप से कैंट विधानसभा संयोजक सुभाष कुशवाहा महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा मधुकर चित्रांश जी मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह अभिषेक कुमार सिंह सुनील श्रीवास्तव सुनील मालाकार पंकज बारी अविनाश सिंह शिवचरण चौहान रागिनी बघेल मानसिंह मौर्य सरोज पटेल अमृता दुबे जूही सिंह राखी कुमारी एवं सभी बुथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।