Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली चहनियां स्थित बृजनन्दनी कान्वेंट स्कूल में कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें सीबीएसई द्वारा दो रिसोर्स पर्सन डॉ0 रंजन राय एवं डॉ0 रूची शर्मा ने कार्यक्रम को संचालित करते हुए जानकारी दिया । 


आसपास के विभिन्न सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों ने उक्त कार्यशाला में भाग लिया एवं दी गई जानकारी के अनुरूप आगे अपने कार्य को संचालित करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सीबीएसई द्वारा भेजे गए रिसोर्स प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों में अधिगम का विकास कैसे करें के प्रारूप के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई ।

 

जिससे सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को लाभ मिले। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए शिक्षकों में आपसी ग्रुप डिस्कशन एवं छोटी-छोटी एक्टिविटी के द्वारा कैसे बच्चों को सिखाया जाता है के बारे में भी विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया ।

 

रिसोर्स पर्सन डॉक्टर रंजन राय के द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए उनके अंदर शारीरिक मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक प्रभाव विकसित करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार करने की जिम्मेदारी और साथ ही साथ अभिभावकों द्वारा समय-समय पर मिलकर बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए विभिन्न आयामों पर कैसे काम किया जाए के विषय में अभिभावकों को जागरूक करने के विषय में भी जानकारी दिया।

 

 

वहीं दूसरी रिसोर्स पर्सन डॉक्टर जूही शर्मा ने बताया की बच्चों में बहु आयामी प्रतिभा का विकास करना प्रत्येक टीचर का कर्तव्य एवं दायित्व है इसके लिए बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उनमें आवश्यक परिवर्तन कर बच्चों को भविष्य में तैयार करने के लिए सीबीएसई द्वारा समय-समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है ।  इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और कार्यक्रम संयोजक मिस दीपानिता चक्रवर्ती ने सभी का स्वागत किया एवं अंत में सभी के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: