![Shaurya News India](backend/newsphotos/1723018525-whatsapp_image_2024-08-06_at_7.00.00_pm.jpg)
सकलडीहा। सीएचसी पर मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव ने फाइलेरिया को जड़ से समाप्त करने को लेकर जागरूकता पर बल दिया।उन्होंने कहा कि 10 से 28 अगस्त तक अभियान चलाकर हर घर तक आशा पहुचे और दवा देने के साथ ही लोगो को जागरूक करें।
आपको बता दे कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है।इस पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूकता और दवा की डोज पिलाई जाती है।ताकि लोग दवा के सेवन से इससे बच सके।मंगलवार को सीएचसी पर इसको लेकर बैठक की गई।
बैठक में आशा को 10 से 28 अगस्त तक डोर टू डोर पहुचकर एक वर्ष से ऊपर के लोगो कुल तीन दवाइयां एल्बेंडाजोल, डीईसी,आइवर मेंक्टिंन पिलाई जाती है।सीएचसी अधीक्षक ने बताया
कि फाइलेरिया को लेकर अभियान चलाया जाएगा।जिसमे आशा,एएनएम और संगिनी की भूमिका महत्वपूर्ण है।यह लोग लोगो से मिलकर फाइलेरिया से बचाव और दवा देगी।
यह दवा गर्भवती महिला को नही देनी है।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव,रजनीकांत राय, उपेंद्र कुमार,शहीद आलम अंसारी,अजीत सिंह,विजय मिश्रा रहे।