कनाडा की हीरा कंपनी लुकारा डायमंड ने अफ्रीकी देश बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा खोजा है. कलिनन डायमंड के बाद यह सबसे बड़ा हीरा है. कलिनन को करीब एक सदी पहले खोजा गया
था. उसके बाद अब जाकर इतना बड़ा हीरा मिला है. कलिनन तो खैर ब्रिटिश रॉयल फैमिली के ज्वेलरी में लगा है.
दक्षिण अफ्रीका में अपनी खनन कंपनी चलाने वाले और दुनिया में सबसे बड़ी हीरा कंपनी के पूर्व एग्जीक्यूटिव क्लिफर्ड एल्फिक ने कहा कि यह सैकड़ों सालों में होने वाली दुर्लभ घटना है.
यह हीरा मिलते ही इसे खोजने वाली कंपनी लुकारा के शेयर में 40 फीसदी का उछाल आया. माना जा रहा है कि ये हीरा 40 मिलियन डॉलर यानी 335 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का है।