Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माता सरस्वती का वंदन पूजन महाविद्यालय परिसर स्थित वाग्देवी मंदिर में विधि-विधान से सम्पन्न हुआ।

पंडित मनीष मिश्र ने पुरोहित और महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह ने यजमान के रूप में पूजन में सहभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और छात्राओं  ने उपस्थित रहकर पूजन में हिस्सा लिया।

छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत और भजन गायन द्वारा वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उपनिदेशक अंशुमान सिंह, श्रीमती सुशीला सिंह, श्रीमती ज्योति सिंह, डॉ डी के तिवारी, डॉ सुमन सिंह, श्रीमती प्रीति राय, इकबाल अहमद, संजय मिश्रा,विनय कुमार दूबे , बसंती देवी और अनिल भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: