Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चन्दौली  सकलडीहा। तहसील क्षेत्र के बरूईपुर त्रिपाठ गांव में मंगलवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के नामी गिरामी पहलवानों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन दिखाया। दंगल में कुल 35 जोड़ी कुश्ती हुई जिसमें 5 जोड़ी कुश्ती फाइनल हुई शेष कुश्ती बराबरी पर छुटी। दंगल के आयोजक शुकुरुला पहलवान (नागा बाबा) ने बताया कि इस दंगल को होते हुए 55 वर्ष हो गए हैं। वही दंगल के नेतृत्व करता मुरारी प्रधान ने कहां की हर वर्ष इसी तरह से कुश्ती दंगल कराया जाएगा। 


संदीप रानेपुर सूरज बनारस, किशन मुगलसराय रोहित बेलवानी, मोनू रेउसा आकाश रामनगर, इम्तियाज सरसा चंदन मिलवानी, धर्मेंद्र बेलवानी सनी मुगलसराय की में कुश्ती फाइनल हुई। वही अंकित बेलवानी भटरियां, शरद रेवसा रवि यादव छोटू सराय, धीरज यादव भटरियां असित बेलवानी, अनिल मुगलसराय विदासू गया सेठ, विकास रानेपुर अनिल भोपोली, धीरज यादव भटरियां कुतुल पाल बासनी, विकास मिश्रा वरगा अभिषेक गयाशेठ, मंटू बेलवानी शमशेर चकिया के बीच काफी रोमांच भरी कुश्ती हुई

 

जिसेमें दर्शकों ने खूब तालियां बजाई यह कुश्ती दस हजार रूपये ईनाम में हुई जो की कुश्ती बराबरी पर रही। रेफरी का कार्य उषा कांत पहलवान व इंदु कांत पहलवान ने किया। संचालन राजेंद्र उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर अखिलेश बीडीसी, संतोष भारती, राम सिंह प्रधान, राजेश यादव, ऊदल यादव इत्यादि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: