उत्तर प्रदेशः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, यूपी में भाजपा की सबसे बड़ी हार होगी। यहां इंडिया गठबंधन का तूफान है और उत्तर प्रदेश ही देश को रास्ता दिखाता है। इस चुनाव में संविधान एकमात्र मुद्दा है। लोग समझ गए हैं कि भाजपा जीती तो संविधान खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि आप लिखकर ले लो, 4 जून को नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। कन्नौज और कानपुर में शुक्रवार को गठबंधन की संयुक्त रैली में उन्होंने ये बातें कहीं।
कानपुरः राहुल गांधी ने कन्नौज में सपा मुखिया अखिलेश यादव, कानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा और अकबरपुर से सपा उम्मीदवार राजाराम पाल के समर्थन में चुनावी जनसभा की। जनसभा में राहुल के साथ अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी सत्तापक्ष पर हमलावर रहे। राहुल ने कहा कि इस बार देश में बदलाव की लहर है। आरोप लगाया कि जनता के हिस्से का पैसा और कारोबार अडानी-अंबानी को देने वाले मोदी अब स्वीकार कर रहे हैं कि इन दोनों के पास कालाधन है और टेंपो से पैसा भेजते हैं।