बबेरूः अखिल भारतीय यादव महासभा बांदा चित्रकूट जनपद के संयुक्त तत्वाधान में रेजांगला दिवस पर वीर अहीर सपूतों की शहादत राष्ट्र रक्षा एवं बलिदान के लिए देश की सेवा में अहीर रेजिमेंट गठन के लिए विशाल शोभा यात्रा कस्बे बबेरू से विधायक विशंभर सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया यात्रा के "नायक" प्रदेश अध्यक्ष देवराज यादव व पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रजीत यादव की अगुवाई में बबेरू,ओरन, सिंहपुर, सांईपुर होते हुए जनपद चित्रकूट के लिए कौहारी जनसभा स्थल रवाना ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1700459000-445804302.jpeg)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानंद यादव जी व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अध्यक्ष सपा अनुज यादव और ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विद्यासागर यादव, विधायक अनिल प्रधान,व जिले के सम्मानित प्रधान , वरिष्ठ नागरिकों ने शामिल होकर कार्यक्रम में अहीर रेजिमेंट के मुद्दे को सार्थक बताया मंच संचालन एड. राकेश यादव व रामसिंह यादव ने किया कार्यक्रम के आयोजक जिलाध्यक्ष चित्रकूट कुलदीप यादव, जिला अध्यक्ष बांदा डी आर यादव युवा अध्यक्ष महेन्द्र यादव, आनन्द यादव ने संयुक्त रूप से किया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1700459021-1336523757.jpeg)
राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव महासभा ने अपने संबोधन में कहा की हिंदुस्तान की मिट्टी पर यदुवीरों का लहू आजादी की लड़ाईयों की शुरुआती दौर से अभी अगली पंक्ति में है और उनकी शहादत के बदले देश की सेवा पर अहीर रेजिमेंट का गठन होना ही न्यायोचित है अगर सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं किया जाता तो हमारी सरकारों से मांग है की जातिगत जो भी रेजीमेंट सेना में बनी हुई है सबको खत्म किया जाए यादव समाज आज एकजुट होकर अपने जातिगत समाज के मुद्दों के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिसमें देश भर से रेजीमेंट की आवाज उठ रही है और यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं होता।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1700459044-1125690366.jpeg)
इस मौके पर महेन्द्र यादव,अजीत यादव, राकेश यादव, रामसिंह यादव,रूप सिंह यादव ,सोनू,रमेश, राहुल,अमर आदि हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ा ।
रिपोर्ट- सुनील यादव