Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विशेष अवसर पर 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी प्रांगण में आज 21 जून को सेनानायक पंकज कुमार पांडेय

की उपस्थिति में वाहिनी के समस्त जवानों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखने व आत्मबल मजबूत करने के उद्देश्य से वृहद योग

शिविर का आयोजन कर योग कराया गया। योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सेनानायक श्री पांडेय ने कहा कि आज के समय में

शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए योग सबसे जरुरी उपाय हो चला है, संयुक्त राष्ट्र द्वारा 11 दिसंबर

2014 को संकल्प पारित कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की गयी, योग को अपनाने से सम्यक

जीवन के प्रति भारत का योगदान विश्व मंच पर प्रकाश में आ गया। साथ ही जवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए प्रतिदिन योग

करने हेतु प्रेरित किया गया। आयोजित योग शिविर में वाहिनी सैन्य सहायक श्री नरेश सिंह यादव, शिविरपाल श्री अजय प्रताप सिंह,

सुबेदार सैन्य सहायक बृजेश कुमार राय सहित वाहिनी के अन्य समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण ने प्रतिभाग किया।

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: