Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंन्दौली धीना।सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के तत्त्वावधान में चंदौली ज़िले में योग प्रशिक्षण एवं ध्यान साधना शिविर का भव्य आयोजन किया गया l जिसमे विहंगम योग संस्थान के कुशल योग प्रशिक्षक एवं युवा प्रचारक संतोष अग्रवाल ने उपस्थित जन समूह को विभिन्न रोगों से संबंधित विभिन्न योग आसन प्राणायाम एवं ध्यान का विधिवत प्रशिक्षण दिया l

संतोष अग्रवाल ने कहा चिंता और तनाव से घिरा हुवा का यह जीवन प्रभावित लोगों को निरंतर रौंदने  में लगा हुवा है बढ़ती हुई मौतें और घटता हुवा जीवन स्तर आज मनुष्य इसके बीच है l मानव समाज के जीवन में चिंता ,डिप्रेशन, अवसाद, चिड़चिड़ापन,आदि 

कई शारीरिक, मानसिक रोगों से ग्रस्त है इस दिशा में आसन प्राणायाम का अभ्यास हमे उन रोगों से दूर कर देता है l अतः हम सभी को नित्य प्रति आसन प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करना चाहिए l हम योग प्राणायाम,ध्यान करें और साथ ही साथ हमारी दिनचर्या भी सुदृढ़ हो हमारा आहार विहार शुद्ध हो सात्विक हो l

हम आहार के नाम पर मांसाहार, अपेय, अभक्ष्य पदार्थ, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकु आदि का सेवन करते  है जिससे हमारे शरीर के साथ साथ हमारी आत्मा भी दूषित होती है इसके फल स्वरूप हम अनेक रोगों से ग्रस्त हो जाते है मांसाहार अभक्ष्य पदार्थ मानव का भोजन नही है l संतोष अग्रवाल ने कहा मांसाहार मानवीय संवेदनाओं का हनन है l

इससे हमारे अंदर करुणा, प्रेम, दया, सहिष्णुता आदि सभी मानवीय गुण भी नष्ट हो जाते है l इस योग सत्र में अनेकानेक भाइयों और बहनों ने मनोयोग पूर्वक योग आसन प्राणायाम का अभ्यास किया l अंत में वैदिक शांति पाठ के साथ इस योग सत्र का समापन हुआ l

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: