Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को बेहतर बनाने में योग सप्ताह कार्यक्रम मनाया जा रहा है आयुष मंत्रालय  व इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में सकलडीहा इंटर कॉलेज मैदान में योग अभ्यास का आयोजन किया गया

 

युवाओं को बताया गया कि नियमित योग अभ्यास से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है साथ ही तनाव मुक्त व प्रसन्न रहा जा सकता है इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण स्वामी ने बताया कि योग पूजा है विज्ञान है

 

जो आज भारत 21वीं  सदी का भारत है पूरी दुनिया भारत की योग एवं जीवन शैली का लाभ उठा रहा है अपने आचार विचार आहार को संयमित रखकर नियमित योग करने से बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है

 

 

जीरो बजट में योग स्वास्थ्य की गारंटी है योग एक चिकित्सा पद्धति जिसे गांव-गांव घर-घर तक  पहुंचा कर स्वस्थ भारत एवं सुखी भारत का निर्माण किया जा सकता है कार्यक्रम में उपस्थित अतुल राय ,महेश राय, पंकज कुमार ,दिनेश प्रजापति, कार्तिक सिंह अजय सोनकर, मोहन, आशीष, पिंटू ,इत्यादि लोग उपस्थित थे

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: