चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के दसवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय व इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में योग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की कड़ी में 21 जून तक चलने वाली कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण स्वामी ने बताया कि योग मानवता की एक अनुपम सौगात है
संपूर्ण विश्व में शांति, स्वास्थ्य, व सामंजस योग के माध्यम से स्थापित किया जा सकता है छात्र एवं आमजन के विकास में योग आधारभूत कारक बन सकता है योग भारत की एक अनमोल धरोहर है
जो व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करती है प्रतिदिन योगाभ्यास से शारीरिक विकास के साथ व्यक्ति का मानसिक स्तर विकसित होता है कार्यक्रम में उपस्थित अंकित यादव, अनुराग सिंह, मनीष यादव ,अजय कुमार ,महेश प्रजापति, अनुप्रिया ,कृतिका, पूजा सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366