Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा।योग एक  संपूर्ण विधा है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से एकजुट करता है। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज  सकलडीहा स्थित प्रेसिडेंट जिम प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम  में  कामन योग प्रोटोकॉल  द्वारा स्वयं एवं समाज के लिए योग कराया गया

 

इस मौके पर  युवा  साधकों के साथ योग व प्राणायाम का अभ्यास व साथ ही नियमित योग करने की शपथ भी ली  
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण स्वामी ने बताया कि योग करने वाले स्वयं के स्वभाव में व्यवस्थित होते हैं

 

 

यह एक ऐसा मार्ग है जो जो दुखों को भी दूर करता है साथ स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करता है कार्यक्रम में उपस्थित श्याम बहादुर भारती सुल्तान अली आशीष कुमार प्रवीण  सिंह शशांक राय अजय तिवारी विनोद पाठक प्रफुल्ल प्रजापति इत्यादि लोग उपस्थित

 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: