Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

योगेश्वर दत्त सिर्फ़ दुनिया का विख्यात पहलवान ही नहीं बेहतरीन, नेक दिल, शानदार इंसान भी। योगेश्वर दत्त 2012 लंदन खेलों में 60 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीते थे। उन्हें रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव से हार मिली थी। 

बाद में कुदुखोव डोपिंग टेस्ट में फैल हो गए थे। जिससे योगेश्वर दत्त का पदक रजत में अपडेट किया जाना था। लेकिन कुदुखोव की मौत हो चुकी थी। तब सिल्वर मेडल को लेने से मना करते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा था कि "अगर हो सके तो ये मेडल उन्हीं के पास रहने दिया जाए। उनके परिवार के लिए भी सम्मानपूर्ण होगा। मेरे लिए मानवीय संवेदना सर्वोपरि है।" 

आज जब खेलों में नैतिकता की बात होती है तब ऐसे नेक दिल खिलाड़ी भारत को गर्वित करते हैं। योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी दुनिया में विरले ही होते हैं।

इस खबर को शेयर करें: