सीएम योगी ने रविवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनावी रैली की। उन्होंने अयोध्या में दलित युवती की हत्या पर पहली बार बयान दिया। सीएम गुस्से में नजर आए। कहा- बेटी की हत्या में सपा का ही दरिंदा शामिल होगा। घटना पर सांसद नौटंकी कर रहे। ये लोग (सपाई) सुधरेंगे नहीं, क्योंकि कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती है।
सीएम ने कहा- सपा को गाजी-पाजी प्यारे हैं। इनको मिल्कीपुर का मोईद खान और कन्नौज का नवाब यादव प्यारा है, जो एक बेटी पर सीधे-सीधे हाथ डालता है। सपा विकास विरोधी है। इनकी दृष्टि सैफई से बाहर नहीं जाती। ये सैफई के बाहर नहीं सोच सकते।
मिल्कीपुर विधानसभा में 5 फरवरी को उपचुनाव है। 8 को नतीजे आएंगे। योगी ने 10 दिन में दूसरी बार मिल्कीपुर में रैली की। वह 6 महीने में 6वीं बार मिल्कीपुर पहुंचे थे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)