चंदौलीः लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 चुनाव में समाज के हर तबके के मतदाताओं की भागीदारी हो, वो बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लें, इसके लिए चहनिया कस्बा स्थित मां खंडवारी पीजी कालेज व मां खंडवारी महिला महाविद्यालय के डीएलएड के प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक के दौरान मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्रबंध निदेशक डा०आशुतोष कुमार कैलाशी व प्राचार्य डा० अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान बच्चो व अध्यापकों ने मतदान करने की शपथ ली ।
रैली के दौरान बच्चे युवा हो तुम देश की शान, उठो जागो करो मतदान, मतदान करने जाना है,अपना फर्ज निभाना है,युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान, खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे और भैया बहना भूल न जाना, वोट देने जरूर जाना जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली चहनिया कस्बा भ्रमण करते हुए खंडवारी देवी इंटर कालेज गोष्ठी का आयोजन किया गया। । इस दौरान प्रबंध निदेशक डा० आशुतोष कुमार कैलाशी ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकर होने के साथ ही नैतिक कर्तव्य बनता है कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ हमें बिना किसी पूर्वाग्रह और प्रलोभन के राष्ट्रहित के नाम पर वोट देना चाहिए।मतदान में सबकी सहभागिता रहेगी, तभी जिले का मत प्रतिशत बढ़ेगा।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा० नवनीत तिवारी,डा० अशोक सिंह, सहायक अध्यापक लवकुश पांडेय, अमरजीत यादव, उमेश यादव, सीमा सिंह, अवनीश गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शालीन शर्मा, अमिषा,रुबी,जीया, सुषमा, अभिषेक, अरबिंद, शिवपाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी