Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। युवा उद्यमी, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल वाराणसी के जिला अध्यक्ष अमित शेवारमानी को श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति का अध्यक्ष चुना गया। सांस्कृतिक राजधानी काशी की प्रमुख सामाजिक और सांस्कृतिक विकास समितियों में एक श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के संरक्षक, प्रबुद्ध जनों और पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से अमित शेवारमानी को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा।

श्रीनगर क्षेत्र के लोगों ने कहा की अमित के नेतृत्व में पूरी टीम समिति को विकास के पथ पर आगे ले जाएगी। श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष पद के गौरवमयी दायित्व की जिम्मेदारी दिए जाने पर अमित शेवारमानी ने समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

श्री शेवारमानी ने कहा कि समिति के द्वारा दिये गए इस दायित्व का पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन और पालन करूंगा। यह विश्वास दिलाता हूं कि कालोनी के विकास को लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा।

दिन हो रात हर समय देवतातुल्य कालोनी वासियों के सुख और दुःख का सहभागी बनूंगा। हृदय की गहराइयों से समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करता हूँ , जिन्होंने मुझ पर अपना विश्वास जताया।

इससे पूर्व भी युवा उद्यमी व सुविधा साड़ी के अधिष्ठाता अमित शेवारमानी उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित हो चुके है।

इस अवसर पर श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के राजेंद्र गुप्ता, अजय अग्रवाल, मोतीलाल खट्टर, विजय मोदी, केके शर्मा, रतनलाल, श्याम खेमानी, पप्पू बत्रा, सुदामा केसवानी, बालचंद, रवि शंकर, डॉ गौरव गुप्ता के साथ समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें: