Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मुरादाबाद में गोकशी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। सोमवार तड़के लाठी-डंडे और लात-घूसों से इतना मारा कि बेहोश हो गया। हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


मृतक का नाम शाहेदीन है। वह असालतपुरा इलाके का रहने वाला था। पूरी घटना मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति की है। मॉब लिंचिंग में युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव है। फोर्स बढ़ा दी गई है। ईदगाह के पास कब्रिस्तान में शव दफनाया जाना है।


पूरी घटना सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे की है। आरोप है कि कुछ लोग मंडी समिति परिसर में गोकशी कर रहे थे। इसकी भनक लगने पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई।


भीड़ ने गोकशी करने वालों को दौड़ा लिया। 4 में से बाकी 3 लोग तो भाग गए, लेकिन एक को भीड़ ने दबोच लिया। इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।

इस खबर को शेयर करें: