
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर नैढी मार्ग पर शुक्रवार को रात्रिगस्त के दौरान शमशेर उर्फ रिंकू पुत्र मकसूद उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सढान थाना स्थानीय को 315 बोर के एक तमंचा और 01 ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी बलुआ शैलेष कुमार मिश्र ने बताया कि मारूफपुर से नैढी जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों का चेकिंग की जा रही थी। पुलिस टीम को देखकर उपरोक्त व्यक्ति इधर उधर भगाने लगा।
मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बरामद हुआ। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 76/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0- 76/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. मु0अ0सं0- 194/09 धारा 457/380/511 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3. मु0अ0सं0- 193/07 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली
4. मु0अ0सं0- 14/08 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धानापुर जनपद चंदौली।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार मिश्र, उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी मारूफपुर,का0 प्रवीण कुमार सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली शामिल थे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी