Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला गांव में बुधवार की शाम को शादी समारोह में झालर लगाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से 23 वर्सीय शशिकांत की मौत हो गयी । ग्रामीणों ने चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । 

 


 महुअर स्थित गांव में शशिकांत राम के घर लड़की की शादी थी । धानापुर थाना क्षेत्र के नरौली के रहने वाले शशिकांत झालर में करेंट दे रहा था ।

 

 

इसी दौरान करेंट की चपेट में आने से तत्काल उसकी मौत हो गयी। ग्रामीण उसे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । वह किसी दूसरे के टेंट में मजदूरी का कार्य करते थे । घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया । दो भाइयों में छोटा भाई था शशिकांत । मां चंपा देवी,पिता जोखुराम,भाई रविकांत का रोकर बुरा हाल रहा

 

रिपोट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: