Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज रात्रि जलालीपट्टी निवासी सोनू यादव 28 वर्ष  की जो कि हिस्ट्रीशीटर था लेकिन कुछ वर्षों से अपराध से नाता तोड़ चुका था कि 5 अज्ञात बदमाशों ने घर से लगभग 300 मीटर दूर दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी सोनू भागने की कोशिश में एक संकरी गली में घुसा गली के बाहर ही बदमाशो ने गोलियां चलानी सुरु कर दी थी जिसमे 3 गोली सोनू को नही लगी व दो गोली में से एक सोनू के सर पर लगी सूचना पाकर डीसीपी,एडीसीपी, एसीपी रोहनियां मौके पर तत्काल पहुंचे और सोनू को ट्रामा सेंटर भेजवाया जहाँ सोनू को मृत घोषित कर दिया गया। 
सोनू का एक छोटा भाई और एक बहन भी है सोनू के दो बच्चे भी है जिसमे एक 6 माह की बच्ची है।

पुरानी रंजिश हो सकती है हत्या का कारण:

सन 2014 में सोनू के पिता रामाशीष की भी हत्या क्रिकेट मैच के विवाद में लाठी डंडे से कुछ लोगो ने की थी। मौके पर फोरेंसिक टीम ,स्वाट टीम भी पहुंच कर जांच में जुटी। स्थानीय लोगो के अनुसार अपराधी बुलेट और पल्सर से आये थे सोनू के गली में घुसते ही 3 गोलियां चलाई जिसमे सोनू यादव बच गया आगे गली में पकड़कर सोनू को बदमाशो ने सर में दो गोली मारी घटना स्थल पर पहुंचे बरेका चौकी इंचार्ज ने तत्काल सोनू को ट्रामा सेंटर भेजवाया जहाँ डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया गया ।


सूचना पाकर सभी आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे व घटना स्थल का जायजा लिया और आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने के साथ ही बाइक से बदमाशो के भागने के सभी मार्ग को देखा।


मंडुआडीह के साथ ही लोहता व रोहनियां पुलिस मौके पर पहुंची।सबसे अंत मे मंडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय पहुंचे जैसे फिल्मों में पुलिस देर से पहुँचती है वैसे ही मंडूआदिह थाना प्रभारी महोदय भी देर से पहुंचते है या तो घटना स्थल पर पहुंचते ही नही है।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: