![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720250502-whatsapp_image_2024-07-05_at_7.41.45_pm.jpg)
सकलडीहा।कोतवाली पुलिस ने नाबालिक को अपहरण करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।साथ इसके कब्जे से बालिका को भी बरामद किया है।युवक नाबालिक को शादी का झांसा देकर उसके ननिहाल से अपहरण किया था।बालिका के परिजनों ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर दिया था।पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
कोतवाल संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक धीना थाना क्षेत्र एक गांव निवासी नाबालिक लड़की को उसके ननिहाल जो सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में पड़ता है।
वहा से शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया।काफी खोजबीन के बाद नाबालिक के परिजनों ने कोतवाली में शिकायत किया।जिसपर मामला दर्ज कर तलाश किया जाने लगा।इसी क्रम में सकलडीहा कस्बा के अलीनगर तिराहा से अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही उसके कब्जे से नाबालिक को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।गिरफ्तार युवक कमालपुर कस्बा का निवासी अपरबल यादव का पुत्र रविकांत यादव है।जिसे विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह,विजय राज,अजय कुमार यादव,नेहा रही।
रिपोर्ट अलीम हाशमी