Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: वाराणसी में 11 और 12 मई 2024 को आयोजित दो-दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों ने अपने-अपने उम्र वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। दो-दिवसीय टूर्नामेंट में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 शामिल हैं। कार्यक्रम का समापन वाराणसी टेबल टेनिस की सचिव सरिता गोकर्ण द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक सौम्या सिन्हा (अंतर्राष्ट्रीय अंपायर) रहे। प्रतियोगिता का आयोजन सीड अकादमी के प्रांगण मे किया गया।

सरिता वी. गोकर्ण (सचिव वीडीटीटीए) ने बताया कि युवा खिलाड़ियों में उम्र वर्ग अंडर-11 गर्ल्स की प्रतियोगिता में कृष्णा झुंझुनवाला (सनबीम अन्नपूर्णा) ने पहला स्थान हासिल किया और नवगता साहनी (सनबीम वरुणा) ने दूसरे स्थान पर अपनी प्रतियोगिता पूरी की। उम्र वर्ग अंडर-13 गर्ल्स की प्रतियोगिता में जिया पेशवानी (स्प्रिंट अकादमी) ने पहला स्थान अपने नाम किया और संस्कृति श्रीवास्तवा (सनबीम सारनाथ) ने दूसरे स्थान को अपने नाम किया। उम्र वर्ग अंडर-15 गर्ल्स में सीड अकादमी की सौम्या सिंह ने अपने अकादमी की अनोखी केशरी हराकर  पहला स्थान प्राप्त किया। उम्र वर्ग अंडर-17 गर्ल्स की प्रतियोगिता में सीड अकादमी की सौम्या सिंह को परास्त कर अनोखी केशरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। 

उम्र वर्ग अंडर-11 बॉयज की प्रतियोगिता में सक्षम यादव (सनबीम सनसिटी) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ पहला स्थान हासिल किया। सीड अकादमी ने शाश्वत यादव दूसरे स्थान को अपने नाम किया। उम्र वर्ग अंडर-13 बॉयज की प्रतियोगिता में स्प्रिंट अकादमी के दिव्यान्श कुमार ने सनबीम सनसिटी के देव त्रिपाठी को हराकर पहला स्थान हासिल किया। दोनों ही उम्र वर्ग अंडर-15 और अंडर-17 बॉयज में सनबीम सनसिटी के पार्थ प्रभाकर ने अक्षज सिन्हा को हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। 


यह टेबल टेनिस टूर्नामेंट बेहद उत्साहपूर्वक और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। आयोजकों ने विजेताओं को बधाई दी और टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। अगले सप्ताह 18 और 19 मई 2024 को आयोजित दो-दिवसीय टूर्नामेंट में अंडर-19 और एकल महिला व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता शामिल हैं।

इस खबर को शेयर करें: