Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोही आधुनिक शिक्षा के साथ ही संस्कृति और संस्कार की शिक्षा से भी नौनिहाल समृद्ध होंगे, महाशक्तिपीठ अजोरा धाम पुरवा इब्राहिमपुर में आश्रम पद्धति जगदगुरुकुलम विद्यालय शुरू होने से इसका मार्ग प्रशस्त हो चुका है, वैदिक मंत्रो के बीच पूजन अर्चन कर गुरुकुलम का शुभारंभ किया गयाl ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु  शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने गुरुकुलम का शुभारंभ कियाl

 

हालांकि सूर्यास्त के बाद स्वामी जी का मौन धारण हो जाता है वह मौन की मुद्रा में अपनी सिंहासन पर बैठे रहे वहां आयोजित धार्मिक कार्यक्रम का अवलोकन करते रहे साथ ही लोग उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहेl इस मौके पर मौजूद स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि यह क्षेत्र वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि

 

जगदगुरुकुलम विद्यालय का संचालन शुरू हुआ है,कहा कि जब बच्चे धर्म और संस्कृति से जुड़े रहेंगे तो उनके अंदर संस्कार की भावना जागृत होगी,जगदगुरुकुलम  विद्यालय के बटुक  छात्रों ने वेद मंत्र, भजन आदि प्रस्तुत किया, संस्थापक अयोध्या राम मंदिर केस के अधिवक्ता महान्यायविद डा.परमेश्वर नाथ मिश्र ने बताया कि

 

आवासीय जगद गुरुकुलम में बटुको की शिक्षा दीक्षा से लेकर रहने खाने का भी कोई शुल्क नहीं हैl उनकी पत्नी रेखा मिश्रा ने बताया कि जगद गुरुकुलम की स्थापना के पीछे स्व.राजाराम दुबे की प्रेरणा हैl

 

स्वामी करुणा शंकर दास, निखिलेश मिश्रा, विधायक विपुल दुबे डा.  ओंकार नाथ मिश्रा,डा.एस के  पांडेय ने विचार व्यक्त किएl मनोज कुमार मिश्रा, पंडित राजधर मिश्र,अजय मिश्र,रुद्र पति दुबे, विनय दुबे, रवि शंकर पांडेय,नागेद्र शुक्ल जयशंकर दुबे, राहुल सिंह व अन्य थे l

 

रिपोर्ट जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: