![Shaurya News India](backend/newsphotos/1733910978-whatsapp_image_2024-12-10_at_8.46.23_pm.jpg)
चन्दौली बबुरी ।क्षेत्र के पाण्डेयपुर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में माइनर में गिरने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम अभिषेक सिंह है, जो बौरी गांव निवासी युवक। अभिषेक सिंह बुढ़े शादीशुदा थे और उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
अभिषेक सिंह बुढ़े घर पर रहकर ही काम करते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अभिषेक की मौत कैसे हुई