Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः बलुआ थाना क्षेत्र के नादी गांव के रहने वाले 20 वर्सीय युवक सूरज यादव की आगरा में सीमेंट बनाने वाले मिक्सर मशीन में सोमवार की शाम को दबकर मौत हो गयी । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया ।
             

 नादी गांव के रहने वाले बिनोद यादव मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते है । उनका बेटा सूरज यादव भी विगत दो वर्ष से आगरा में प्राइवेट नौकरी करता है । आगरा में ही कही कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था ।  सीमेंट बनाने वाली मिक्सर मशीन का नट ढीला हो गया था । जिसे कसने लगा ,अचानक मशीन बेल गयी । जिसमे दबकर उसकी मौत हो गयी । मौत होते ही वहां अफरा तफरी मच गयी । वहां की स्थानीय पुलिस किसी प्रकार से उसे निकालकर परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सूरज के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया ।


नादी गांव में बिनोद यादव का परिवार गरीब है । जो बाहर प्राइवेट नौकरी करके जीवीकोपार्जन करता है । सूरज हाल ही में घर आया था । जो  पुनः 21 अप्रैल को आगरा में काम के लिए गया था । दो भाई ,दो बहन में सूरज सबसे बड़ा था । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया । मृतक के पिता बिनोद यादव,मां  ,भाई शुभम,बहन सुमन व नेहा का रोकर बुरा हाल रहा ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: