Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

फर्रुखाबादः स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के शौचालय में सोमवार को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गेट नहीं खुलने पर सफाई कर्मी ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने शौचालय का गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला। आरपीएफ ने युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई।


सोमवार को फर्रुखाबाद टूंडला पैसेंजर टूंडला से आकर रुकी। ट्रेन की सफाई करने के लिए सफाई कर्मी पहुंचा तो शौचालय का गेट नहीं खुला। सफाई कर्मी ने आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ ने गेट तोड़ा तो एक युवक का शव अंगौछा से फ्लैश टैंक पाइप के सहारे लटका था। पास में शराब की पन्नी भी मिली।

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: