![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716028965-whatsapp_image_2024-05-18_at_3.43.48_pm.jpg)
सुल्तानपुर। गोसाईगंज समाजवादी पार्टी के युवा नेता जैन मेहदी ने इंडिया गंठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी राम भुआल निषाद को रिकॉर्ड मतों से जीताने के लिए अपने साथियों सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया। बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल व पूर्व विधायक अनूप संडा के साथ हयातनगर गांव में जनसंपर्क किया।
इसके अलावा युवा नेता जैन मेहदी ने राजापुर गोसाईगंज फतेहपुर संगत इटकौली हयातनगर मधुवन सैफल्लाहगंज जैसे आदि गांवों में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज बाबा भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने की बात कर रही है। भारत की जनता ने इन्हें सत्ता से भगाने का मन बना लिया है।
जनसंपर्क के दौरान उनके साथ पूर्व विधायक अनूप संडा पूर्व विधानसभा महासचिव क़ायम मेहदी चांद कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष फहीम खान युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीदार मेहदी शेखू आदि साथ रहे।