
बबुरी चंदौली* । मंगलवार की देर शाम क्षेत्र में बिजली कटौती की शिकायत करते हुए एक युवक बबुरी पावर हाउस पर पहुंच कर कार्यालय में घुस कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करते हुए कम्प्यूटर सिस्टम को तोड़ दिया ।
कर्मचारियों ने बबुरी थाने पर इस संबंध में तहरीर दी जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र बबुरी पर मंगलवार की देर शाम विद्युत कर्मचारी बिजली बिल की गणना कर रहे थे । उसी समय क्षेत्र के खुरुहुजा गांव का एक युवक कार्यालय में घुस आया तथा बिजली कटौती की शिकायत करते हुए कर्मचारियों को गाली गलौज करने लगा ।
विरोध जताने पर युवक ने कार्यालय में लगे कम्प्यूटर सिस्टम को पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया । इसपर कर्मचारियों ने 112 नं डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी । मौका देख कर युवक अपनी बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गया । बिजली कर्मचारियों ने घटना के संबंध में बबुरी थाने पर तहरीर दी